कर्नाटक में RSS पर कंट्रोल के लिए नियम बनेंगे:सड़कों पर पथ संचलन निकालने, शाखा लगाने के लिए अनुमति लेना होगी, मंत्रिमंडल का फैसला

कर्नाटक में RSS पर कंट्रोल के लिए नियम बनेंगे:सड़कों पर पथ संचलन निकालने, शाखा लगाने के लिए अनुमति लेना होगी, मंत्रिमंडल का फैसला

कर्नाटक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की गतिविधियों पर कंट्रोल के लिए नियम बनाए जाएंगे। राज्य मंत्रिमंडल ने गुरुवार को यह फैसला लिया। अगले दो-तीन दिन में ये नियम लागू हो जाएंगे। इन नियमों के तहत अब सार्वजनिक जगहों, सड़कों और सरकारी परिसरों में बिना अनुमति के पथ संचलन या शाखा नहीं लगाई जा सकेगी। राज्य के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब यह सरकार पर निर्भर करेगा कि ऐसी गतिविधियों को अनुमति दी जाए या नहीं। प्रियांक खड़गे ने यह भी कहा कि उन्हें हाल के दिनों में RSS कार्यकर्ताओं की ओर से जान से मारने की धमकियां मिली हैं। खड़गे ने कहा, हम जो नियम ला रहे हैं, वे सार्वजनिक स्थानों, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी परिसरों, सरकारी संस्थानों और अनुदान प्राप्त संस्थानों पर लागू होंगे। हाल ही में खड़गे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि आरएसएस सरकारी व अनुदानित स्कूलों और सार्वजनिक मैदानों में शाखाएं चला रहा है, जहां बच्चों और युवाओं के मन में नकारात्मक विचार भरे जा रहे हैं।
सीएम सिद्धारमैया के बेटे ने बैन की मांग की थी कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने 14 अक्टूबर को राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बैन लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि RSS की मानसिकता तालिबान जैसी है। RSS हिंदू धर्म को उसी तरह लागू करना चाहता है जिस तरह तालिबान इस्लाम के सिद्धांतों को थोपने के लिए आदेश जारी करता है। यतींद्र ने कहा कि RSS को कानून के तहत लाना चाहिए और उसे एक पंजीकृत संस्था बनाया जाना चाहिए। अभी वह एक स्वैच्छिक संगठन है, इसलिए उसे कुछ कानूनी छूट मिल जाती है। RSS की सोच भी तालिबान जैसी है। जैसे तालिबान इस्लाम को अपने हिसाब से चलाना चाहता है और महिलाओं की आजादी पर रोक लगाता है। उसी तरह RSS भी हिंदू धर्म को सिर्फ अपने नजरिए से दिखाना चाहता है। इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि RSS अपनी शाखा लगाने के लिए सरकारी परिसरों का इस्तेमाल कर रहा है। मैंने मुख्य सचिव से कहा है कि वे जांच करें और देखें कि तमिलनाडु सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। और क्या उन्हें कर्नाटक में भी लागू किया जा सकता है। ————————————– ये खबरें भी पढ़ें… केरल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड किया:संघ की शाखा में यौन शोषण का आरोप लगाया केरल के 26 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड कर ली। मृतक कोट्टायम का रहने वाला था। युवक का शव 9 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के थंपानूर में एक लॉज से मिला। इंस्टाग्राम पर युवक ने मौत से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर राष्ट्रीस स्वयंसेवक संघ (RSS) के लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया। पूरी खबर पढ़ें… कर्नाटक डिप्टी सीएम ने विधानसभा में RSS की प्रार्थना गाई, VIDEO वायरल, लोग बोले- जल्दी भाजपा में जाएंगे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने 21 अगस्त को विधानसभा के अंदर RSS की प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ की 2 लाइनें गाकर सबको चौंका दिया था। यह तब हुआ जब विधानसभा में भाजपा विधायक आर अशोक ने शिवकुमार की ओर इशारा करते हुए जोर देकर कहा कि कर्नाटक सरकार को RCB भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *