बलिया के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में सोमवार को राष्ट्र संघ विश्व शांति मिशन (RSVSM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा 30 अक्टूबर 2026 को लखनऊ के रमाबाई पार्क में होने वाले विशाल सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों की समीक्षा करना था। विनय यादव ने बताया कि मिशन के संस्थापक/निदेशक सुरेंद्र कुमार गुप्ता का उद्देश्य समाज में प्रेम, एकता और सच्चाई को बढ़ावा देना है। सामूहिक विवाह समारोह का मकसद दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और महिलाओं-बालिकाओं के प्रति हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा समाज में अशांति और अत्याचार का प्रमुख कारण बन गई है और सामूहिक विवाह जैसी पहलें इससे लड़ने का सशक्त माध्यम हैं। देशभर से जोड़ों का पंजीकरण जारी है, जो दहेज-मुक्त विवाह का संकल्प ले रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारी में विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों और स्थानीय प्रशासन का सहयोग मिल रहा है।बैठक में एडवोकेट इसरार अहमद, अजीत कुमार धुसिया, शमीम खान, सतीश कुमार, शिव भजन राम, राहुल यादव, उमेश वर्मा, और अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे


