रोहतक के गांव हमायुंपुर निवासी बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ की हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार व पंचायत के सदस्य आज सीएम नायब सैनी से मुलाकात करेंगे। सीएम से मिलकर मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी। बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ अपने दोस्त गांव बौंदकला निवासी जतिन के साथ 28 नवंबर को उसकी बहन की ननद की शादी में शगुन डालने भिवानी गया था। शादी समारोह के दौरान तिगड़ाना से बारात आई, जिसमें कुछ युवकों के साथ कहासुनी हुई और बाद में उन्हीं युवकों ने रास्ता रोककर रोहित के साथ मारपीट करते हुए अधमरा कर दिया। रोहित ने इलाज के दौरान पीजीआई में दम तोड़ दिया। 13 दिसंबर को पंचायत में गठित की 11 सदस्यीय कमेटी
रोहित धनखड़ हत्याकांड में 13 दिसंबर को सर्वखाप की पंचायत हुई, जिसमें 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई। कमेटी ने निर्णय लिया कि रोहित के परिवार में एक सरकारी नौकरी, एक करोड़ की आर्थिक सहायता व आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और केस को भिवानी से रोहतक शिफ्ट करने की मांग की जाएगी। इसको लेकर ही अब सीएम से परिवार व कमेटी मिलेगी। रोहित की मां दे चुकी आत्मदाह की चेतावनी
रोहित धनखड़ की मां संतोष 20 दिसंबर को वीडियो जारी करके पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा चुकी है। संतोष ने वीडियो में कहा कि बेटे के के लिए इंसाफ चाहिए। पुलिस अब तक केवल 4 लोगों को ही पकड़ पाई है, जबकि मारने वाले 20 से 22 लोग हैं। बाकी आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में वह अपनी बेटी के साथ आईजी ऑफिस के आगे आत्मदाह करने जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगी।


