करनाल में कैब चालक से लूट का खुलासा:3 बदमाश अरेस्ट, गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए बुक की, ड्राइवर से मारपीट, कार लूटी

करनाल में कैब चालक से लूट का खुलासा:3 बदमाश अरेस्ट, गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए बुक की, ड्राइवर से मारपीट, कार लूटी

करनाल पुलिस ने कैब चालक से मारपीट कर लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीआईए-1 टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के बहाने कैब बुक की और रास्ते में चालक के साथ मारपीट कर गाड़ी, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली थी। घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। कोहंड फ्लाईओवर के पास से दबोचे आरोपी जिला पुलिस करनाल की सीआईए-1 ने यह कार्रवाई इंचार्ज निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की। सब इंस्पेक्टर जयपाल सिंह की अध्यक्षता में पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर कोहंड फ्लाईओवर के नजदीक से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुरवरी गांव मथुरा, उत्तर प्रदेश निवासी अनमोल सिंह, पलवल के गांव गढ़ी विनोदा निवासी हर्षित धनकर और बहबलपुर, हिसार निवासी योगानंद उर्फ सचिन के रूप में हुई है। कैब बुक कर की थी लूट की योजना पुलिस के अनुसार गांव बुटाना क्षेत्र के कैब चालक सौरभ शर्मा ने थाना बुटाना में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि तीन युवकों ने गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए उसकी गाड़ी बुक की थी। सफर के दौरान सुबह के समय गांव बुटाना नीलोखेड़ी के पास आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन, नकदी व गाड़ी लूटकर फरार हो गए थे। पूछताछ में होंगे और खुलासे शिकायत के आधार पर थाना बुटाना में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान लूटा गया सामान बरामद किया जाएगा और वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है। करनाल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *