फतेहाबाद की सिटी थाना पुलिस ने रोड एक्सीडेंट से संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बस ड्राइवर को काबू किया है। आरोपी ने नई अनाज मंडी के सामने बाइक को टक्कर मार दी थी। इसके बाद उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया था। 11 दिसंबर को हुए था एक्सीडेंट सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि 11 दिसंबर को सिरसा रोड स्थित नई अनाज मंडी के गेट के सामने हरियाणा रोडवेज की बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गांव बनावाली सोत्तर निवासी पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी उपचार के दौरान सिविल अस्पताल फतेहाबाद में मौत हो गई थी।
पुलिस ने मृतक के साथी गांव अहली सदर निवासी विजय कुमार के बयान के आधार पर 12 दिसंबर को केस दर्ज किया। जांच के दौरान बस ड्राइवर हिसार जिले के गांव सुरेवाला निवासी जगमेदार सिंह को काबू किया गया। पुत्र जग्गर राम, निवासी गांव सुरेवाला, जिला हिसार को काबू किया गया।
कोर्ट ने दी जमानत सिटी थाना पुलिस ने आरोपी पर बीएनएस की धाराओं 281, 125(ए), 106(1), 324(4) के तहत केस दर्ज किया था। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया।


