मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में शनिवार रात घने कोहरे के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए, हालांकि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सवारों को मामूली चोटें आईं। जानकारी के अनुसार अलवर निवासी घनश्याम अपने परिजनों के साथ आगरा से अलवर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार फरह फ्लाईओवर से उतरकर सीएचसी फरह के सामने पहुंची, पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क पर पलटती हुई डिवाइडर से जा भिड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से ट्रक चालक कार को समय रहते नहीं देख सका। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना के चलते कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही फरह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिलवाया। घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। इसके बाद उन्हें दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य अलवर के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया, जिसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हो सका। फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने घने कोहरे के दौरान वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित गति से वाहन चलाने की अपील की है।


