बानसूर में बुधवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नारायणपुर रोड पर आड़ी गैली के पास हुआ। रात करीब 8 बजे बानसूर निवासी कैलाश चंद और रवि योगी बाइक पर सवार होकर बानसूर की ओर आ रहे थे। आड़ी गैली के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रवि योगी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोटपुतली रेफर कर दिया। कैलाश चंद का उपचार बानसूर अस्पताल में जारी है।


