आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर जिले में लगातार बढ़ रही भीषण सर्दी और शीत लहरी को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार को अपने-अपने इलाकों में रेलवे स्टेशन बस स्टेशन रेन बसेरा और गौशालाओं के निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में जिले के बिलरियागंज अजमतगढ़ बस स्टैंड आजमगढ़ निजामाबाद सरायमीर फूलपुर के साथ-साथ जिले के सभी तहसीलों और ब्लॉकों में राजस्व टीम के अधिकारियों ने अलाव जलवाने की व्यवस्था के साथ-साथ कंबल का भी वितरण किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। और इन बैठकों में अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए जा रहे हैं कि किसी भी जिले में सर्दी से कोई व्यक्ति परेशान ना होने पाए। सरकार के निर्देशों के पालन के क्रम में जिले के डीएम रविंद्र कुमार स्वयं 2 दिन जिले के बस स्टेशन के साथ-साथ ट्रेन बसेरे का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों को भीड़भाड़ वाले स्थान प्रमुख चौराहा बाजारों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए थे। जिससे कि आम जन को इस भीषण सर्दी में किसी तरह की समस्या ना हो। लगातार गिर रहा है तापमान जिले में 6 दिनों से लगातार शीत लहर और कोहरा पड़ रहा है। यही कारण है कि जिले का तापमान लगातार गिर रहा है। लगातार बदल रहे मौसम में आम जनमानस को समस्या ना हो किसी को लेकर जिला प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।


