सिरसा में मंडी कारोबारी से छेड़छाड़ और सेक्टर 19 के युवक पर होटल रेप केस मामले में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह की मुख्य सरगना आरोपी कंचन है। उसके साथ 10 से 12 लड़कियां और दो से तीन लड़के गिरोह में मिले हुए हैं। ये लोगों को शादी कराने के नाम पर लूटते हैं। इस बारे में आरोपी कंचन के भाई रोहताश ने कई खुलासे किए। पुलिस ने रोहताश से इस मामले पर डिटेल ली है, ताकि गिरोह का पता लगाया जा सके। इस मामले में रविवार को गांव नेजाडेला कलां निवासी रोहताश कुमार पुलिस के पास पहुंचे। इस दौरान रोहताश ने बताया कि कंचन का असली नाम वीरपाल कौर, जो एक ही बहन है। इसका एक बेटा भी है और छह माह पहले ही तलाक हुआ है। यह प्रेम नगर में रहती है। घर की हालत बहुत खराब है और यह मां से मिलने जाती है तो उसे 5 से 6 हजार रुपए दे देती है। आरोप लगाया कि मेरा छोटा भाई व मां भी इसी के साथ मिली हुई है और ये सब यहीं काम करते हैं। जो भी इनके संपर्क में आता है, उसको लूट लेते हैं। एक तो हिसार का फौजी लूटा था, उससे तीन लाख रुपए लिए थे। इन्होंने इंस्टाग्राम पर कई पेज बनाए हुए हैं। इनके साथ दो से तीन लड़के भी मिले हुए हैं। बिचौलिये को फंसाया था पहले, तब से संलिप्त भाई रोहताश ने आरोप लगाया कि यह गिरोह के साथ लोगों को लूटने का काम करती है। इसके पास 10 से 12 लड़कियां गिरोह में है, पता नहीं, कहां से लड़कियों को फंसाकर उनका इस्तेमाल करती है। इसकी शादी कराने में सिरसा के एक गांव नुहियांवाले के बिचौलिये अशोक कुमार ने भूमिका निभाई थी। उस बिचौलिये को ही फंसा दिया था और उससे 50 हजार रुपए लेने की एवज में सिरसा पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। ये जेल में भी गई। तब से ये इस हनीट्रैप वाले धंधे में संलिप्त है। गिरोह का पता चलने पर सरगना को पकड़ा इससे पहले पुलिस ने शुरू में पंजाब के सरदूलगढ़ की युवती को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ की तो पता चला कि मंडी कारोबारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने और होटल में सेक्टर 19 के युवक के खिलाफ रेप केस की शिकायत देने वाली एक ही युवती है। जांच में सामने आया कि युवती एक ऐसे गिरोह से जुड़ी हुई है, जिनका काम लोगों को सोशल मीडिया के जरिए मोह के जाल में फंसाकर पैसे लूटने का है। इसके बाद गिरोह की सरगना कंचन को भी पकड़ लिया है। इसकी जांच स्वयं डीएसपी आदर्शदीप सिंह कर रहे हैं।


