दुर्ग जिले के भिलाई में एक रिटायर्ड बीएसपी कर्मी ने सुसाइड कर लिया। रिसाली के हिंद नगर में 27 अक्टूबर की दोपहर राकेश कुमार तिवारी (60) का शव उनके घर की बालकनी में फंदे पर लटकता मिला। मामला उतई थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, राकेश ने पहले ब्लेड से हाथ की नस काटने की कोशिश की, लेकिन सफल न होने पर फंदे का सहारा लिया। बताया जा रहा रिटायरमेंट के बाद राकेश अकेलापन महसूस करते थे। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। दिवाली में साथ था परिवार पुलिस ने बताया कि यह घटना 29 अक्टूबर की दोपहर करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच हुई। मौके से एक ब्लेड भी बरामद हुआ है। राकेश तिवारी भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) से स्टोर मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा, बहू और बेटी हैं। उनकी पत्नी सेक्टर-2 नागरिक सहकारी बैंक में कार्यरत हैं, जबकि बेटा और बहू पुणे में नौकरी करते हैं। बेटी खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही है। दिवाली की छुट्टियों में उनका बेटा और बहू घर आए हुए थे। 27 अक्टूबर को बेटा अपनी पत्नी को रायपुर एयरपोर्ट छोड़ने गया था। जब वह वापस लौटा, तो उसने अपने पिता को बालकनी में फंदे पर लटका पाया। उसने तुरंत अपनी मां और अन्य परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई। उतई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के करीबी मित्र दीपक दीवान ने बताया कि राकेश तिवारी शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद वे अकेलापन महसूस कर रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


