बदलेगी नगर निगम वार्डों की रिजर्वेशन:आरक्षण की बदलेगी सूची, राजनीतिक दलों को 33 फीसद महिलाओं को देनी होगी टिकट

बदलेगी नगर निगम वार्डों की रिजर्वेशन:आरक्षण की बदलेगी सूची, राजनीतिक दलों को 33 फीसद महिलाओं को देनी होगी टिकट

चंडीगढ़ नगर निगम में हाउस के चुनाव अगले वर्ष होने वाले हैं। इसके लिए तैयारी अभी से शुरू हो गई है। नगर निगम में होने वाले चुनाव के लिए रिजर्वेशन बदलने वाली है। यानिकी आरक्षण सूची में बदलाव होने वाला है। इसके लिए जनवरी माह में इस पर काम शुरू हो जाएगा। ना तो वार्डों की संख्या ही बढ़ने वाली है और न ही वार्डों की वार्डबंदी में ही कोई फेरबदल होगा। हां यहां से स्लम एरिया हटाया गया है, उस एरिया को वार्डों से हटा दिया जाएगा और वहां से बाशिंदों के वोट काटे जा सकते हैं।
आरक्षित वार्डों को बदलने की तैयारी
इस समय सात वार्ड आरक्षित वर्ग के लिए है जहां से इस समय एससी या महिलाओं के लिए आरक्षित वर्ग के पार्षद हैं वह वार्ड अब फिर से आरक्षित नहीं होंगे । इन वार्डों को जनरल या महिला के लिए आरक्षित कर दिया जाएगा अब 35 में से बाकी बचे 28 वार्ड में सात आरक्षित बनेंगे जिनमे पहले के सात को छोड़कर सबसे ज्यादा आरक्षित वर्ग की जनसंख्या सबसे ज्यादा होगी ऐसे वार्ड प्रशासन शार्ट लिस्ट कर रहा है । इन सात आरक्षित वार्ड में से तीन वार्ड महिला आरक्षित के लिए ड्रा के माध्यम से तय किए जाएंगे ।
इस समय यह वार्ड हैं आरक्षित
इस समय जो सात वार्ड आरक्षित वर्ग के लिए है उनमें सेक्टर-25 (वार्ड नंबर- 16), रामदरबार (वार्ड नंबर-19), मलोया (वार्ड नंबर- 28), डड्डूमाजरा (वार्ड नंबर-26), कजेहड़ी (वार्ड नंबर-31) अटावा (वार्ड नंबर-24) और मौलीजागरां (वार्ड नंबर-7) का विकास नगर शामिल है । इन सात वार्डों में से तीन वार्ड सेक्टर-25, रामदरबार, मलोया को महिला वर्ग के लिए रिजर्व है ।साल 2021 के चुनाव में वार्ड नंबर-1 4, 5, 6, 9, 18, 10, 22 और वार्ड नंबर-23 महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व किए गए थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *