भास्कर न्यूज |गिरिडीह देवघर एयरपोर्ट पर शनिवार देर शाम कुशवाहा समाज से जुड़े नेताओं एवं प्रतिनिधियों ने राज्यसभा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा तथा सासाराम की विधायक स्नेह लता कुशवाहा का स्वागत किया। सभी प्रतिनिधियों ने उपेन्द्र कुशवाहा एवं विधायक स्नेह लता कुशवाहा को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की। स्वागत कार्यक्रम में गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नरेश वर्मा, धनबाद के कांग्रेस नेता रविन्द्र प्रसाद वर्मा, कुशवाहा संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रनारायण प्रसाद एवं कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा व दिगंबर प्रसाद दिवाकर विशेष रूप से शामिल थे। इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा युवा नेता मनीष कुमार,कुशवाहा संघ बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष पवन वर्मा सहित कई अन्य समाजसेवी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की एकता और जागरूकता से ही सामाजिक एवं राजनीतिक मजबूती संभव है। उन्होंने युवाओं को शिक्षा एवं संगठन से जुड़ने का आह्वान किया।


