नवादा में आचार संहिता को लेकर 13 हथियार जब्त:40 कारतूस, 8.39 लाख कैश और 32 हजार लीटर शराब भी पकड़ी गई

नवादा में आचार संहिता को लेकर 13 हथियार जब्त:40 कारतूस, 8.39 लाख कैश और 32 हजार लीटर शराब भी पकड़ी गई

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नवादा पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 13 आग्नेयास्त्र, 40 जिंदा कारतूस, 8,39,495 रुपए नगद, 32,312 लीटर शराब और 113 वाहन जब्त किए गए हैं। जब्त शराब में 31,485 लीटर देसी और 826 लीटर विदेशी शराब शामिल है। इसके अतिरिक्त, 0.416 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। चुनाव के लिए नवादा पुलिस को CAPF की 84 कंपनियां उपलब्ध कराई गई हैं। इन कंपनियों ने अब तक 1468 छापेमारी की हैं, जिनमें 266 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। CAPF की कार्रवाई में 8,39,495 रुपये नकद, 9 आग्नेयास्त्र, 32 जिंदा कारतूस, 6,368 लीटर देसी शराब, 179 लीटर विदेशी शराब और 25 वाहन जब्त किए गए हैं। BNSS की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक कदम उठाए हैं। अब तक 817 प्रस्तावों के तहत 11,899 व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त, 6,646 व्यक्तियों से BNSS की धारा 135 के तहत बंधपत्र भरवाए गए हैं। 280 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए-03 का प्रस्ताव प्रशासन ने 280 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए-03 का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी, नवादा को भेजा था, जिनमें से 279 पर आदेश पारित हो चुके हैं। इसी तरह, 3 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए-12 का प्रस्ताव भेजा गया, जिनमें से 2 पर आदेश पारित किए गए हैं। 9022 आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिह्नित कर गुंडा पंजी में नाम दर्ज किया गया है। इनकी प्रत्येक रविवार को गुंडा परेड कराई जाती है। चुनाव के मद्देनजर शस्त्र सत्यापन अभियान के तहत नवादा जिले के सभी शस्त्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन पूरा हो चुका है। कुल 970 शस्त्रों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से संबंधित थानों या शस्त्र दुकानों में जमा कराया गया है। 44 नाका चेकपोस्ट स्थापित किए गए चुनावी परिप्रेक्ष्य में नवादा जिले की सीमा सील करने के लिए कुल 44 नाका चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इनमें से 15 चेकपोस्टों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) द्वारा चौबीसों घंटे प्रभावी वाहन चेकिंग और निगरानी की जा रही है। इन सभी चेकपोस्टों पर वाहन चेकिंग के दौरान 30,34,500 रुपये का शमन शुल्क (जुर्माना) वसूला गया है। इस संबंध में वारिसलीगंज (2), नगर (5), नारदीगंज (1), मुफस्सिल (1), रजौली (5), फीओकोल (6), रोह (7), धमील (1), पकरीबरावों (1), मेसकौर (1), हिसुआ (1) और अकबरपुर (1) थानों के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए हैं। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नवादा पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 13 आग्नेयास्त्र, 40 जिंदा कारतूस, 8,39,495 रुपए नगद, 32,312 लीटर शराब और 113 वाहन जब्त किए गए हैं। जब्त शराब में 31,485 लीटर देसी और 826 लीटर विदेशी शराब शामिल है। इसके अतिरिक्त, 0.416 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। चुनाव के लिए नवादा पुलिस को CAPF की 84 कंपनियां उपलब्ध कराई गई हैं। इन कंपनियों ने अब तक 1468 छापेमारी की हैं, जिनमें 266 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। CAPF की कार्रवाई में 8,39,495 रुपये नकद, 9 आग्नेयास्त्र, 32 जिंदा कारतूस, 6,368 लीटर देसी शराब, 179 लीटर विदेशी शराब और 25 वाहन जब्त किए गए हैं। BNSS की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक कदम उठाए हैं। अब तक 817 प्रस्तावों के तहत 11,899 व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त, 6,646 व्यक्तियों से BNSS की धारा 135 के तहत बंधपत्र भरवाए गए हैं। 280 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए-03 का प्रस्ताव प्रशासन ने 280 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए-03 का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी, नवादा को भेजा था, जिनमें से 279 पर आदेश पारित हो चुके हैं। इसी तरह, 3 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए-12 का प्रस्ताव भेजा गया, जिनमें से 2 पर आदेश पारित किए गए हैं। 9022 आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिह्नित कर गुंडा पंजी में नाम दर्ज किया गया है। इनकी प्रत्येक रविवार को गुंडा परेड कराई जाती है। चुनाव के मद्देनजर शस्त्र सत्यापन अभियान के तहत नवादा जिले के सभी शस्त्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन पूरा हो चुका है। कुल 970 शस्त्रों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से संबंधित थानों या शस्त्र दुकानों में जमा कराया गया है। 44 नाका चेकपोस्ट स्थापित किए गए चुनावी परिप्रेक्ष्य में नवादा जिले की सीमा सील करने के लिए कुल 44 नाका चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इनमें से 15 चेकपोस्टों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) द्वारा चौबीसों घंटे प्रभावी वाहन चेकिंग और निगरानी की जा रही है। इन सभी चेकपोस्टों पर वाहन चेकिंग के दौरान 30,34,500 रुपये का शमन शुल्क (जुर्माना) वसूला गया है। इस संबंध में वारिसलीगंज (2), नगर (5), नारदीगंज (1), मुफस्सिल (1), रजौली (5), फीओकोल (6), रोह (7), धमील (1), पकरीबरावों (1), मेसकौर (1), हिसुआ (1) और अकबरपुर (1) थानों के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *