पुलिस कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनुचित वीडियो और रीलें पोस्ट किए जाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पंजाब पुलिस ने सख्त दिशा-निर्देश लागू कर दिए हैं। हाल में कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में डांस, भंगड़ा और मनोरंजक वीडियो बनाते दिखाई दिए थे, जिससे विभाग की छवि प्रभावित हुई। इस पर डीजीपी ऑफिस ने सभी रेंज के आईजी, डीआईजी, पुलिस कमिश्नरों और जिलों के एसएसपी को निगरानी बढ़ाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। DGP को देनी होगी रिपोर्ट, ACR-प्रमोशन पर पड़ेगा असर
स्टेट साइबर क्राइम विंग को इस संबंध में नोडल एजेंसी बनाया गया है, जो संदिग्ध सोशल मीडिया गतिविधियों की समय-समय पर रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी की अध्यक्षता वाली बैठक में पेश करेगा। विभाग का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों की एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (ACR) पर असर पड़ेगा और उनकी पदोन्नति भी प्रभावित हो सकती है। वर्दी में रील बनाती महिला पुलिसकर्मी के PHOTOS… बठिंडा की लेडी कॉन्स्टेबल के बाद सुर्खियों में आई पुलिसकर्मी
विभागीय अधिकारियों के अनुसार हाल के महीनों में सोशल मीडिया से जुड़े कुछ मामलों जैसे बठिंडा की महिला कॉन्स्टेबल का वायरल रील वीडियो और बाद में नशे के मामले में गिरफ्तारी तथा मोहाली में कार वॉशिंग के दौरान हेरोइन बरामदगी ने विभाग को सख्त कदम उठाने पर मजबूर किया। डीजीपी गौरव यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद गृह विभाग की मंजूरी से नए नियमों को मंजूरी दी। थार वाली कॉन्स्टेबल’ के नाम से मशहूर है अमनदीप
बर्खास्त लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप पर बठिंडा सेशन कोर्ट ने बर्खास्त महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्टाचार के आरोप तय किए हैं। कोर्ट ने विजिलेंस ब्यूरो को 21 जनवरी तक सबूत पेश करने का निर्देश दिया है। हेरोइन के साथ पकड़ी गई थी
विजिलेंस ने 14 नवंबर को दूसरी चार्जशीट दाखिल की थी। सोशल मीडिया पर ‘थार वाली कॉन्स्टेबल’ के नाम से मशहूर अमनदीप को 2 अप्रैल को 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था और 3 अप्रैल को बर्खास्त किया गया। बाद में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ।
पंजाब पुलिस के मुलाजिमों की रीलबाजी नहीं चलेगी:वर्दी में डांस-भंगड़े के वीडियो पोस्ट करना बैन; लाइव लोकेशन-मूवमेंट शेयर करने पर रोक


