रेडमी आज (29 जनवरी) भारतीय बाजार में नई स्मार्टफोन रेडमी नोट 15 प्रो सीरीज लॉन्च कर दी है। टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड इसे मिड रेंज बजट सेगमेंट में उतारेगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन नोट 15 प्रो और नोट 15 प्रो प्लस पेश किए गए हैं। कंपनी ने रेडमी नोट 15 प्रो को मिड-रेंज बजट में फ्लैगशिप फीचर्स के साथ उतारा है। फोन खास तौर पर अपने 200 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-हाई रिजॉल्यूशन कैमरा और ‘टाइटन ड्यूरेबिलिटी’ स्ट्रक्चर के लिए चर्चा में है, जो इसे गिरने और दबाव से टूटने से बचाता है। फोन को 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें इसमें 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹29,999 और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹31,999 रखी गई है। कंपनी लॉन्च ऑफर में 3,000 रुपए का कैशबैक दे रही है। इसकी सेल 4 फरवरी 2026 से शुरू होगी। डिजाइन: धूल और पानी से बचाने के लिए मिली हाई-लेवल रेटिंग फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है। कंपनी ने इसे ‘टाइटन ड्यूरेबिलिटी’ स्ट्रक्चर पर बनाया है। बिल्ड और रेटिंग: फोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह फोन न सिर्फ पानी में डूबने पर सुरक्षित है, बल्कि हाई-प्रेशर और गर्म पानी की बौछारों को भी झेल सकता है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन है और बेजल्स काफी पतले दिए गए हैं। लुक और फील: फोन का वजन 210 ग्राम है। हाथ में पकड़ने पर यह काफी मजबूत महसूस होता है। बैक पैनल पर स्मूथ फिनिश दी गई है। यह फोन सिल्वर ऐश, मिराज ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर में अवेलेबल है।
रेडमी नोट 15 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹26,999 से शुरू:200MP कैमरा और 6580mAh की बैटरी, IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलेगी


