असिस्टेंट-प्रोफेसर के 374 पदों पर होगी भर्ती, लास्ट डेट आज:रात 12 बजे तक कर सकेंगे अप्लाई, सांख्यिकी अधिकारी के 113 पदों पर भर्ती के आवेदन 28 से

असिस्टेंट-प्रोफेसर के 374 पदों पर होगी भर्ती, लास्ट डेट आज:रात 12 बजे तक कर सकेंगे अप्लाई, सांख्यिकी अधिकारी के 113 पदों पर भर्ती के आवेदन 28 से

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर के 374 पदों पर भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट है। कैंडिडेट्स आज रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी अधिकारी के 113 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर से 26 नवंबर 2025 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस जारी है। आज रात लास्ट डेट है। बता दें कि आयोग ने सेवा नियमों में हुए बदलाव के बाद पहले की वैकेंसी को रद्द कर नई वैकेंसी निकाली थी। पदों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया। नई भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए करें CLICK सांख्यिकी अधिकारी भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी अधिकारी के 113 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 से शुरू होंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण और अन्य जानकारी संबंधी पूरी सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर 2025 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि और एग्जाम सेंटर के संबंध में बाद में सूचित किया जाएगा। भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु 1 जनवरी 2026 को कम से कम 21 और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आयोग की ओर से पूर्व में साल 2023 में भर्ती निकाली गई थी। बाद में इसका कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। ऐसे में एक जनवरी 2026 को जो कैंडिडेट अधिक आयु के होते हैं, उन्हें नियमों के तहत एक साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी। सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए करें CLICK ऐसे करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *