नवादा के कौआकोल जंगल में हाथियों का झुंड:ग्रामीणों ने वन विभाग के साथ मिलकर भगाया, फसलें नष्ट कीं

नवादा के कौआकोल जंगल में हाथियों का झुंड:ग्रामीणों ने वन विभाग के साथ मिलकर भगाया, फसलें नष्ट कीं

नवादा के कौआकोल में जमुई के जंगली इलाकों से भटककर हाथियों का एक झुंड पहुंच गया। शनिवार और रविवार को 25 से 30 हाथियों के इस झुंड को कौआकोल के घने जंगलों में देखा गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों के झुंड को कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर पंचायत के करमाटांड़, भिखोमोह, रजवरिया और दनिया रानीगदर के जंगलों में विचरण करते हुए देखा गया। धान की फसल और बिचाली को भारी मात्रा में किया नष्ट इस दौरान हाथियों ने किसानों के खलिहानों में रखे धान की फसल और बिचाली को भारी मात्रा में नष्ट कर दिया। हालांकि, हाथियों के झुंड द्वारा किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की घटना को अंजाम नहीं दिया गया। हाथियों के झुंड को जंगल से बाहर खदेड़ दिया गया वन विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को भगाने का प्रयास किया। उन्हें खदेड़ने के लिए पटाखे भी फोड़े गए। इन प्रयासों के बाद हाथियों के झुंड को जंगल से बाहर खदेड़ दिया गया। ग्रामीण गोरेलाल राय, बिंदेश्वरी राय, तुलसी राय और किशोरी राय सहित अन्य ने बताया कि हाथियों के झुंड ने उनकी धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। नवादा के कौआकोल में जमुई के जंगली इलाकों से भटककर हाथियों का एक झुंड पहुंच गया। शनिवार और रविवार को 25 से 30 हाथियों के इस झुंड को कौआकोल के घने जंगलों में देखा गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों के झुंड को कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर पंचायत के करमाटांड़, भिखोमोह, रजवरिया और दनिया रानीगदर के जंगलों में विचरण करते हुए देखा गया। धान की फसल और बिचाली को भारी मात्रा में किया नष्ट इस दौरान हाथियों ने किसानों के खलिहानों में रखे धान की फसल और बिचाली को भारी मात्रा में नष्ट कर दिया। हालांकि, हाथियों के झुंड द्वारा किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की घटना को अंजाम नहीं दिया गया। हाथियों के झुंड को जंगल से बाहर खदेड़ दिया गया वन विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को भगाने का प्रयास किया। उन्हें खदेड़ने के लिए पटाखे भी फोड़े गए। इन प्रयासों के बाद हाथियों के झुंड को जंगल से बाहर खदेड़ दिया गया। ग्रामीण गोरेलाल राय, बिंदेश्वरी राय, तुलसी राय और किशोरी राय सहित अन्य ने बताया कि हाथियों के झुंड ने उनकी धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *