‘थामा’ में रश्मिका ने की 12 घंटे की शूटिंग शिफ्ट:फिल्म के डायरेक्टर बोले- एक्ट्रेस ने कभी नहीं कहा कि वो थक गई हैं

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 12 दिनों में भारत में कुल 116 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने हाल ही में बताया कि रश्मिका ने फिल्म की शूटिंग के दौरान बिना किसी शिकायत के लगातार 12 घंटे तक काम किया। काम के घंटों पर बात करते हुए आदित्य सरपोतदार ने कहा, “कभी-कभी ऐसा माना जाता है कि हर कोई 24 घंटे काम करेगा, लेकिन ये फिजिकली और मेंटली ठीक नहीं है। मेरा मानना है कि शूटिंग के दौरान 12 घंटे की शिफ्ट सही और प्रैक्टिकल है। इससे ज्यादा काम करना गलत है। कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को दो शेड्यूल के बीच घर जाने का भी समय नहीं मिलता, जो बिल्कुल सही नहीं है।” आदित्य ने आगे कहा कि दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग को भी लोगों को समझना चाहिए। उन्होंने कहा, “एक एक्टर के तौर पर कैमरे पर अच्छा दिखना जरूरी होता है। हमें समझना चाहिए कि यह मांग कहां से आई और क्यों की जा रही है। दीपिका ने इस बात की शुरुआत की है, तो जरूरी है कि हम उसके पीछे की वजह समझें, बिना सोचे-समझे बयान देना ठीक नहीं है।” डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने यह भी कहा, “अगर आप एक एक्टर हैं और आपको लगता है कि आप 12 घंटे तक फुल एनर्जी के साथ काम कर सकते हैं, अच्छा दिख सकते हैं और 100 प्रतिशत दे सकते हैं, तो क्यों नहीं? लेकिन अगर आपको लगता है कि 8 घंटे आपके लिए सही हैं और उससे ज्यादा आप नहीं कर पाते, तो वो भी ठीक है। आखिर में यह हर किसी की पर्सनल चॉइस होती है।” आदित्य ने उदाहरण देते हुए कहा, “जब परेश रावल इस फिल्म (थामा) से जुड़े थे, तब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने कहा कि वो फिल्म नहीं कर पाएंगे क्योंकि डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी थी। तब हमने कहा, ‘सर, हम आपका काम कम समय में पूरा कर देंगे।’ कलाकारों का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है।” रश्मिका रोजाना 12 घंटे शूट करती थीं: सरपोतदार रश्मिका के बारे में आदित्य ने कहा, “रश्मिका रोज 12 घंटे काम करती थीं। उसने कभी नहीं कहा कि वो थक गई है।” उन्होंने आगे कहा, “शायद वो अपने करियर के ऐसे दौर में हैं जब वो ऐसा कर सकती हैं, लेकिन यह नियम सभी पर लागू नहीं होना चाहिए। मेरा मानना है कि एक्टर और डायरेक्टर तभी साथ काम करें जब दोनों किसी बात पर सहमत हों।” मैं जरूरत से ज्यादा काम करती हूं: रश्मिका हाल ही में न्यूज वेबसाइट Gulte को दिए इंटरव्यू में जब रश्मिका से तय काम के घंटे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “मैं बहुत ज्यादा काम करती हूं, लेकिन सच कहूं तो ये बिल्कुल सही नहीं है। ये तरीका लंबे समय तक नहीं चल सकता, इसलिए ऐसा मत करो। जो तुम्हारे लिए आरामदायक हो, वही करो। अपने 8 या 9-10 घंटे की नींद जरूर लो क्योंकि यकीन मानो, यही आगे चलकर तुम्हें बचाएगी। हाल ही में मैंने काम के घंटों पर कई चर्चाएं देखी हैं। मैंने दोनों तरह से काम किया है और मैं कह सकती हूं कि जरूरत से ज्यादा काम करना फायदेमंद नहीं है।” वहीं, फैमिली और फिटनेस पर ध्यान देने को लेकर रश्मिका ने कहा था, “मुझे अपनी टीम को ना कहना मुश्किल लगता है, इसलिए मैं ज्यादा काम ले लेती हूं, लेकिन अगर मैं खुद तय कर पाती, तो कहती प्लीज हमें भी ऑफिस की तरह 9 से 5 का शेड्यूल दो क्योंकि मुझे भी अपने परिवार को समय देना है, नींद पूरी करनी है और वर्कआउट भी करना है ताकि आगे पछताना न पड़े। मैं अपने भविष्य के बारे में सोचती हूं, लेकिन फिलहाल मेरे पास कोई विकल्प नहीं क्योंकि मैंने जरूरत से ज्यादा काम ले लिया है।” गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से फिल्म इंडस्ट्री में वर्किंग आवर्स को लेकर बहस चल रही है और यह चर्चा तब शुरू हुई थी जब संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण बाहर हुई थीं। कथित तौर से दीपिका की तरफ से आठ घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी डिमांड शामिल थी। दीपिका 2024 के सितंबर में मां बनी हैं, इसलिए वो कथित तौर से हफ्ते में बस 5 दिन आठ घंटे की शिफ्ट चाहती थीं। एक्ट्रेस की इन सारी मांगों से संदीप खुश नहीं थे। जिसके बाद उनको फिल्म से बाहर किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *