पंजाब के लुधियाना में गिल चौक में एयर टिकट और मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले एक कारोबारी से कुछ लोगों विदेश बैठे एक व्यक्ति के नाम से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। कारोबारी ने डर के मारे 3 लाख 45 हजार रुपए उसे ट्रांसफर भी कर दिए। लेकिन फिर कुछ देर बाद बदमाशों ने 5 लाख की फिर से फिरौती मांगी और दो युवकों को उसके दफ्तर के बाहर पैसे लेने के लिए भेजा जिन्हें कारोबारी उसके भाई ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाश फरार हो गए। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने जांच के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। 22 सितंबर को मिली व्हाट्सएप कॉल पर धमकी पुलिस को जानकारी देते हुए जनता नगर के सुराज मोहम्मद ने बताया कि 22 सितंबर को उसे व्हाट्सएप कॉल पर धमकी मिली कि अगर वह अपनी और अपने परिवार की जान की सलामती चाहता है तो 5 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दे। उसने सारी बात अपने भाई अमरीक खान को बताई, जिसने दोबारा उसी नंबर पर फोन किया तो आरोपी ने अपना नाम हरविंदर ऑस्ट्रेलिया बताया और फिरौती मांगी। डर के मारे उन्होंने आरोपियों द्वारा दिए गए खाते नंबर पर 3 लाख 45 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद उसने 5 लाख की फिरौती की दोबारा मांग की, और 2 लड़के एक सफेद रंग की आई-20 कार HR11R-9699 पर उनके दफ्तर के बाहर आए, जिन्हें उन्होंने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों अभिषेक और प्रदुम्न को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपियों से उक्त कार और 02 आई-फोन बरामद किए गए। एक आरोपी की तलाश जारी है।


