अलवर| नेहरू उद्यान विकास समिति अलवर ने नगर विकास न्यास सचिव के उद्यान निरीक्षण के दौरान नेहरू उद्यान की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। सचिव मोरध्वज चौधरी ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि नेहरू उद्यान में बंद सौर लाइट ठीक कराने, टायलेटों की नियमित सफाई आदि के लिए ज्ञापन दिया।


