जयपुर में क्रिकेट-लीग से पहले हुई मॉ़डल्स की रैंप वॉक:यूपीएल अंडरआर्म प्रीमियर लीग का आगाज, फैशन शो में दिखा खेल और ग्लैमर का संगम

जयपुर में क्रिकेट-लीग से पहले हुई मॉ़डल्स की रैंप वॉक:यूपीएल अंडरआर्म प्रीमियर लीग का आगाज, फैशन शो में दिखा खेल और ग्लैमर का संगम

जयपुर की पहली और सबसे बड़ी अंडरआर्म क्रिकेट लीग यूपीएल (अंडरआर्म प्रीमियर लीग) की शुरुआत हुई। इस प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग का उद्घाटन आरसीए के पूर्व अध्यक्ष एवं एआईसीसी सदस्य वैभव गहलोत ने किया। उद्घाटन समारोह में खेल और ग्लैमर का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसने खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह भर दिया। टूर्नामेंट की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी जोशीले माहौल में संपन्न हुई। इस अवसर पर सेलिब्रिटी गेस्ट शशिकांत पेड़वाल विशेष रूप से मौजूद रहे। समारोह में पवन गोयल, राजेश जैन, जेडी महेश्वरी, विपिन जैन, अशोक छाबड़ा, सोहन पापड़ीवाल और मोहन खंडेलवाल सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। क्लब की ओर से विनीत जैन, राघव गोयल, हर्ष खंडेलवाल और प्राणव जैन ने बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 50 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं, जिनके बीच 100 से ज्यादा मुकाबले खेले जाएंगे। लीग में 500 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिकेट लीग के साथ आयोजित फैशन शो ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया, जहां मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरते हुए खेल और फैशन के मेल को जीवंत कर दिया। मैचों की शुरुआत के साथ ही प्रतिभागी टीमों में जबरदस्त जोश और प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह देखने को मिला। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान लाइव बैंड परफॉर्मेंस, ट्रॉफी लॉन्च और रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आयोजकों ने बताया कि यूपीएल का उद्देश्य जयपुर में अंडरआर्म क्रिकेट को एक सशक्त मंच प्रदान करना और छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है। टूर्नामेंट के विजेता को स्कूटी पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। वहीं, लीग के अंतिम दिन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला टीमों को विशेष सम्मान और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *