शहर के कुछ इलाकों में खाली नजर आ रही जमीनों पर भूमाफिया कब्जा करने पहुंच जा रहे हैं। साफ-सफाई कराने से काम शुरू हो रहा है और कुछ दिन तक जमीन के मालिक की ओर से हस्तक्षेप नहीं किया गया तो वहां बाउंड्री और फिर उसे औने-पौने दाम पर रजिस्ट्री करने की कोशिश हो रही है। शनिवार को गोरखनाथ क्षेत्र में एक शिक्षिका की जमीन पर ऐसा ही प्रयास किया गया। जब 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुलाई गई तो कब्जा करने वाले वहां से निकल गए। समाधान दिवस भी था तो उन्हें भी थाने पर बुलाया गया। वहां उनकी ओर से कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जबकि यह जमीन 2014 में ही शिक्षिका ने बैनामा कराया था। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि राजेंद्रनगर, शास्त्रीनगर, लच्छीपुर आदि क्षेत्रों में इस तरह के प्रयास देखे जा रहे हैं। मूल काश्तकार को बुलाकर खाली पड़ी जमीन पर इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका रेनू त्रिपाठी ने लच्छीपुर की निवासी हैं। गोरखनाथ थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया कि उन्होंने ग्राम लच्छीपुर में गाटा संख्या 659 मि एवं 660 मि में अरुण कुमार दुबे, शत्रु शैल दुबे, दिवाकर दुबे व अन्य से 2014 में बैनामा लिया था। उनका नामांतरण भी हो चुका है। जमीन पर उनका तभी से कब्जा भी है। जमीन के तीन ओर मकान बन चुके हैं और सामने सड़क है। शनिवार को कुछ लोग वहां आए और अपनी पुश्तैनी जमीन बताकर उसपर कब्जा करने लगे। पुलिस बुलाई गई तो वहां से निकल गए। आसपास के लोगों का कहना है कि इस तरह के कुछ और मामले भी उस क्षेत्र में सामने आए थे।


