भास्कर न्यूज |लुधियाना प्रतिष्ठित टेनिस खिलाड़ी राकेश कपूर ने हाल ही में आयोजित क्लब स्तरीय टेनिस प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए सतलुज क्लब और लोधी क्लब दोनों में सिंगल्स टेनिस खिताब जीतकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की। दोनों टूर्नामेंटों के दौरान राकेश कपूर ने उच्च स्तर की तकनीकी दक्षता, बेहतरीन शारीरिक फिटनेस और असाधारण मानसिक संतुलन का प्रदर्शन किया। कठिन मुकाबलों में मजबूत और अनुभवी खिलाड़ियों को पराजित करते हुए उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में निरंतरता बनाए रखी, जो सिंगल्स फॉर्मेट में विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण माना जाता है। सतलुज क्लब और लोधी क्लब, दोनों ही देश के प्रतिष्ठित खेल संस्थानों में गिने जाते हैं, जहां प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी ऊंचा रहता है। ऐसे में दोनों क्लबों में सिंगल्स खिताब जीतना राकेश कपूर की खेल प्रतिभा, अनुशासन और वर्षों की मेहनत को दर्शाता है। राकेश कपूर ने कहा कि यह जीत उनके कोच, अभ्यास सहयोगियों और क्लब प्रबंधन के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन का परिणाम है। इन उपलब्धियों के साथ राकेश कपूर ने क्लब स्तर की प्रतिस्पर्धी टेनिस में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।


