राजस्थान रणजी का रण आज से : टीम को 404 कुल मैचों का अनुभव, हमारे चार खिलाड़ी इंडिया के लिए खेल चुके हैं

राजस्थान रणजी का रण आज से : टीम को 404 कुल मैचों का अनुभव, हमारे चार खिलाड़ी इंडिया के लिए खेल चुके हैं

राजस्थान का रणजी का रण बुधवार से शुरू होगा। टीम पहली बार नाथद्वारा के मिराज स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मैच खेलेगी। मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ है। अनुभव में राजस्थान की टीम छत्तीसगढ़ से बहुत आगे है। राजस्थान टीम को कुल 404 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने का अनुभव है। इतना ही नहीं टीम में चार खिलाड़ी दीपक चाहर, खलील अहमद, राहुल चाहर और प्रोफेशनल दीपक हुड्डा ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए वनडे या टी20 खेल चुके हैं। हालांकि इन चारों में से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। अनुभव और युवा का शानदार कॉम्बीनेशन है टीम में : राजस्थान टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार कॉम्बीनेशन है। इस टीम में 89 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके अनिकेत चौधरी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं तो कार्तिक शर्मा जैसी युवा सनसनी भी है। टीम पर नजर दौड़ाते हैं तो हमारा पेस अटैक शानदार है। इसमें दीपक चाहर, खलील अहमद के साथ-साथ अनिकेत चौधरी को लम्बा अनुभव है। वहीं राहुल चाहर और मानव सुथार (इंडिया-ए वगैरह) भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। अनिकेत ले चुके हैं अब 295 विकेट : अनिकेत चौधरी की निगाहें इस मैच में 300 विकेट पूरे करने पर होगी। वे अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 89 मैचों में 295 विकेट ले चुके हैं। उनके पास छत्तीसगढ़ के खिलाफ इस मैच में ही इस आंकड़े को छूने का मौका है। राहुल चाहर 100 से 3 विकेट दूर : अंतरराष्ट्रीय फिरकी गेंदबाज राहुल चाहर भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 97 विकेट ले चुके हैं। वे 100 विकेट का आंकड़े छूने से मात्र 3 विकेट दूर हैं। अगर वे इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो पूरी उम्मीद है कि वे विकेटों का शतक बनाने में सफल रहेंगे। इस बार छत्तीसगढ़ से खेलते नजर आएंगे अराफात : पिछले सीजन मीडियम पेसर अराफात खान राजस्थान से रणजी ट्रॉफी खेले थे। इस बार वे छत्तीसगढ़ टीम का हिस्सा हैं। साफ है कि वे अपनी ही पुरानी टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते नजर आएंगे। महिपाल लोमरोर (कप्तान) : 56 मैच, 3398 रन, 300* बेस्ट, 57 विकेट, 5/31 बेस्ट अभिजीत : 16 मैच, 732 रन, 94 बेस्ट, 7-50 सुमित गोदारा : 3 मैच, 116 रन, 44 बेस्ट दीपक हुड्डा : 60 मैच, 3693 रन, 293* बेस्ट कार्तिक शर्मा : 3 मैच, 148 रन, 113 बेस्ट, 1-100, 0-50 मुकुल चौधरी : 1 मैच, 2 रन, 2 बेस्ट, 2.00 औसत अजय कूकना : 19 मैच, 65 विकेट, 5/75 बेस्ट, 6 बार 5 विकेट मानव सुथार (उपकप्तान) : 25 मैच, 108 विकेट, 8/33 बेस्ट, 5 बार 5 विकेट, 2 बार 10 विकेट अनिकेत चौधरी : 89 मैच, 295 विकेट, 6/27 बेस्ट, 16 बार 5 विकेट, 3 बार 10 विकेट दीपक चाहर : 55 मैच, 152 विकेट, 8/10 विकेट, 5 बार 5 विकेट, 1 बार 10 विकेट खलील अहमद : 25 मैच, 65 विकेट, 5/37 बेस्ट, 1 बार 5 विकेट, 3 बार 4 विकेट राहुल चाहर : 25 मैच, 97 विकेट, 8/51 बेस्ट, 8 बार 5 विकेट, 1 बार 10 विकेट आकाश सिंह : 12 मैच, 24 विकेट, 4/73 बेस्ट अशोक शर्मा : रणजी नहीं खेला कुणाल सिंह राठौड़ : 15 मैच, 580 रन, 156 बेस्ट प्रथम श्रेणी क्रिकेट में राजस्थान के खिलाड़ी

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *