‘विरासत के साथ विकास’ के लिए प्रतिबद्ध है राजस्थान सरकार : Chief Minister Sharma

‘विरासत के साथ विकास’ के लिए प्रतिबद्ध है राजस्थान सरकार : Chief Minister Sharma

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार विरासत के संरक्षण के साथ-साथ विकास के मूल मंत्र पर संकल्पित होकर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत दो साल में राज्य में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं और आधारभूत संरचना के विकास और विस्तार को नयी गति दी है।

शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी की हवेलियां अद्वितीय धरोहर हैं और इनके संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। झुंझुनूं, सीकर और चूरू की 662 ऐतिहासिक हवेलियों को संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए चिन्हित किया गया है, जिन्हें पर्यटन हब के रूप में विकसित कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इनके संरक्षण और विकास के लिए एक कानून भी लाया जाएगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए शेखावाटी क्षेत्र पसंदीदा स्थान रहा है। राजस्थान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण का केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार ने फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2025 जारी की है।

इस नीति के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार के साथ ही, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
शर्मा ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने के लिए यमुना जल समझौते को क्रियान्वित किया जा रहा है।

इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में किसान, युवा, गरीब, एवं महिला के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। गरीब कल्याण के इस संकल्प को राजस्थान सरकार आगे बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *