नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर नागौर से है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा- जी रामजी से कांग्रेस परेशान है, चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें
1. नागौर में केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- जी रामजी से कांग्रेस परेशान
नागौर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- पगड़ी का मान, आपका सम्मान और किसानों की शान कभी जाने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा- कांग्रेस नए कानून जी रामजी से परेशान है। पूरी खबर पढ़ें 2. जयपुर-महिला की हत्या,लाश दूसरे के घर में फेंकी
जयपुर में एक महिला की हत्या कर लाश अनजान घर में फेंकने का मामला सामने आया है। घटना शहर के शास्त्री नगर इलाके में मंगलवार सुबह 9 बजे की है। पुलिस के अनुसार महिला की बॉडी प्लास्टिक के बोरे में बंद थी। पूरी खबर पढ़ें 3. सांसद मंजू शर्मा ने अधिकारियों को लगाई लताड़
जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा सोमवार को नगर निगम हेरिटेज के हवामहल और अमर जोन में चल रहे कैंप का निरीक्षण करने पहुंचीं। सांसद ने अधिकारियों से आम जनता के कामकाज का ब्योरा मांगा। अधिकारी ब्यौरा नहीं दे पाए, इस पर सांसद ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। पूरी खबर पढ़ें 4. कोटा में वकीलों में जमकर चले लात-घूंसे
कोटा के रामगंजमंडी में बार चुनाव को लेकर वकीलों के दो पक्ष उपखंड कार्यालय परिसर में आपस में भिड़ गए। हाथापाई हुई, एक दूसरे के थप्पड़ जड़ दिए। मौके पर मौजूद वकील व पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया। पूरी खबर पढ़ें 5. कलेक्टर से मंत्री बोले-आप चोरों को मत बचाओ
सीकर में वन पर्यावरण और जिला प्रभारी मंत्री संजय शर्मा नगर परिषद पहुंच गए। RO महेश योगी ने सेवा शिविर के कार्यों की सूची मोबाइल में दिखाई तो मंत्री ने कहा कि मजाक समझ रखा है क्या। कलेक्टर से कहा कि कलेक्टर साहब इन चोरों को बचाने की कोई जरूरत नहीं है। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें
6. मां को मुखाग्नि देते समय बेटे की मौत
बीकानेर के नोखा में मां को मुखाग्नि देते समय बेटे की भी मौत हो गई। मां की जलती चिता देखकर बेटे को हार्टअटैक आ गया। वहीं श्मशान में ही बेहोश होकर गिर पड़े। पूरी खबर पढ़ें 7. राठौड़ बोले-चुनाव में भैरूजी का भूत आता है क्या
चूरू के सरदारशहर में विधायक निधि में कमीशन के मामले को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। राठौड़ ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि चुनाव के समय आप में कौनसा भैरू जी का भूत आ जाता है। पूरी खबर पढ़ें 8. नागौर में पुलिस से भिड़े ग्रामीण
मेड़ता में सीएम की सभा में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए। धक्का-मुक्की के बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष हनुमान बागड़ा और कांग्रेस नेता मनीष मिर्धा सहित करीब 150 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है
9.RPSC की परीक्षा में सभी कैंडिडेट फेल आरपीएससी ने सहायक आचार्य परीक्षा 2024 के लिए धर्मशास्त्रऔर यजुर्वेद विषयों का परिणाम जारी कर दिया है। इन सब्जेक्ट के लिए एक भी कैंडिडेट पास नहीं हो सका है। यह भर्ती 12 जनवरी 2024 को 200 पदों के लिए निकाली गई थी। पूरी खबर पढ़ें कल क्या है खास
10.सीकर के रामगढ़ में सीएम भजनलाल की सभा
सीकर जिले के रामगढ़ में सीएम भजनलाल शर्मा की सभा होगी। प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर वे यहां आ रहे है। मंगलवार को जिला कलेक्टर ने सभा स्थल का दौरा किया।


