न्यू ईयर ईव के मद्देनजर रायपुर में पार्टियों में MDMA ड्रग्स की सप्लाई करने वाले बड़े सिंडिकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नागपुर के तस्कर, इवेंट ऑर्गेनाइजर सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल है। दरअसल, युवक-युवती का ड्रग्स, कैश और मोबाइल के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 17 सेकेंड के इस वीडियो में युवक मोबाइल पर बात कर रहा है। युवती वीडियो बनाते और गालियां देती नजर आई। एक टेबल में मोबाइल, पैसे और ड्रग्स की 19 लाइन खींची हुई दिखी थी। इसी वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के वरण अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में रेड कर आरोपियों को रंगे हाथ MDMA ड्रग्स के साथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम MDMA, चार मोबाइल फोन और 20 हजार कैश जब्त किए गए, जिसकी कुल कीमत करीब 3.50 लाख रुपए बताई गई है। पराग बरछा रायपुर में MDMA का मुख्य सप्लायर जांच में सामने आया कि आरोपी पराग बरछा उर्फ रघु रायपुर में MDMA का मुख्य सप्लायर है, जबकि नागपुर निवासी शुभम राजूधावड़े ड्रग्स की सप्लाई करता था। न्यू ईयर के दौरान बड़े होटलों में होने वाली पार्टियों में ड्रग्स खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 21बी और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। सिंडिकेट से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। देखिए सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें- 6 महीने में पुलिस ने 79 पैडलर्स को पकड़ा था रायपुर में 6 महीने पहले भी इसी तरह के वीडियो सामने आए थे। जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर 79 पैडलर्स को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को जेल भेजने के साथ करोड़ों का सामान भी जब्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई से पैडलर कुछ दिन थमे, लेकिन नए साल के मद्देनजर रायपुर में फिर से एक्टिव हो गए हैं। गृहमंत्री बोले- जल्द करेंगे कार्रवाई इस मामले पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पिछले 2 महीने में तेज हुई है। पुलिस एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन कर रही है। नशे से जुड़े वायरल वीडियो की पहचान की जा रही है। दोषियों तक जल्द कार्रवाई कर पहुंचा जाएगा। अब पढ़िए MDMA ड्रग्स क्या, ये कितना खतरनाक ? MDMA यानी मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (MDMA) या मेफेड्रोन या एक्सटेसी। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और जया शाह के वॉट्सऐप चैट से इसकी चर्चा शुरू हुई। इसके एक ग्राम की कीमत करीब 15 हजार रुपए है। नशा करने वालों के बीच इसके और भी कोड नेम है। इसे लेने के बाद दिमाग में नशा चढ़ता है। मदहोशी आती है। अधिकतर लोग इसे मस्ती के लिए लेते हैं। ज्यादा मात्रा में एक साथ लेने पर यह जान के लिए खतरा तक बन सकती है। अब पढ़िए रायपुर शहर में क्या-क्या बिक रहा ? रायपुर पुलिस 2025 में अब तक नशा बेचने वाले 700 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ये आरोपी रायपुर में गांजा, एमडीएमए, एलएसडी, ओजी (विदेशी गांजा) हेरोइन, नशे की गोलियां, अफीम, कफ सिरप को बेचते और उसे लाते हुए पकड़े गए। इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि, ये आरोपी ओडिशा से गांजा और महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा से ड्रग्स लाते और उनको रायपुर सहित अन्य जिलों में बेचते हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में भी ये आरोपी नशीली सामग्री पहुंचा रहे हैं। रायपुर के होटलों, पब और फॉर्म हाउसों में आयोजित प्राइवेट पार्टियों में ड्रग्स को कोडवर्ड के सहारे बेचा जा रहा है। ये सब बात पुलिस की जांच में पहले भी सामने आ चुकी है। ………………………… इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… रायपुर में ड्रग्स-सप्लाई…1600KM का बनाया स्मगलिंग रूट: पंजाब से लाए 80 लाख की हेरोइन, राजधानी में खपा रहे थे 9 डीलर्स, 4 नेटवर्क थे एक्टिव रायपुर पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई नेटवर्क को खत्म कर दिया है। 4 छोटे सप्लायर नेटवर्क ने पंजाब से रायपुर तक 1600KM लंबी सप्लाई चेन बना रखी थी। पुलिस ने एक साथ 9 सप्लायर्स को अरेस्ट किया। इनके पास से 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है। पढ़ें पूरी खबर


