बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में महाभारत, सात सीटों पर कांग्रेस और घटक दल आमने- सामने

बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में महाभारत, सात सीटों पर कांग्रेस और घटक दल आमने- सामने

बिहार चुनाव में जीत अपने नाम करने को लेकर महागठबंधन में लगातार सीट बंटवारे को लेकर बैठकें चलती रहीं। लेकिन,नामांकन के अन्तिम दिन तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग नहीं हो पाया। 

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की एकता चुनाव की घोषणा के साथ तार तार हो गई। सीट बंटवारे को लेकर चल रहा घमासान तो अब सबके सामने आ गया है। महागठबंधन के दलों ने बिहार की 7 सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ ही अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव में उतार दिए।

विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस/वीआईपी आरजेडी/CPI
कहलगांव प्रवीण कुशवाहा रजनीश यादव
लालगंज आदित्य राणा शिवानी शुक्ला
बछबारा गरीब दास CPI से अवधेश राय
गौराबोराम वीआईपी से संतोष सहनी अफजल अली
राजापाकड़ प्रतिमा दास CPI से मोहित पासवान
रोसरा ब्रजकिशोर रवि CPI से लक्ष्मण पासवान
बिहारशरीफ ओमेर खान CPI से शिवप्रकाश यादव
बिहार चुनाव की घोषणा के कई माह से बिहार में महागठबंधन की सक्रियता को लेकर चुनाव परिणाम को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही थी। कई राजनीतिक पंडितों ने तो इस दफा कांटे की टक्कर तक कह रहे थे। लेकिन, चुनाव की घोषणा के बाद महागठबंधन में नामांकन के एक दिन पहले तक सीट शेयरिंग नहीं हो पाया। अन्तिम समय में गठबंधन के बंधन टूट गए और सात सीटों पर कांग्रेस और घटक दल चुनाव में आमने सामने हो गए।

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *