जालोर-सिरोही में रेल कनेक्टिविटी से विकास को मिलेगी गति:रेल मंत्री बिट्टू बोले- मंत्रालय कोई कमी नहीं छोड़ेगा, पवेलियन विकास के लिए दिए 25 लाख

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीतसिंह बिट्टू ने जालोर-सिरोही के लिए रेल कनेक्टिविटी में कोई कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह बात फिट इंडिया सांसद खेल महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। मंत्री बिट्टू ने क्षेत्रीय सांसद लुंबाराम चौधरी की सादगी और सरलता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा पूर्व में दिए गए सभी प्रस्तावों और वर्तमान मांगों को जन भावनाओं तथा रेलवे सर्वे के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। रेल राज्यमंत्री ने बताया कि मार्च में आने वाले दूसरे बजट में चिकित्सा, सड़क, रेल, पेयजल, शिक्षा और कृषि जैसे प्रत्येक क्षेत्र के लिए मोदी सरकार का खजाना खुला है। उन्होंने यह भी कहा कि सिरोही मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने की मांग के अनुरूप अगले वर्ष काम शुरू करवाने की रेलवे तैयारी कर रहा है। बिट्टू ने स्पीड ट्रेनों के ठहराव की जानकारी दी और कहा कि स्टेशनों के विस्तार व आधुनिकीकरण के साथ-साथ आजादी से पहले बने स्टेशनों का भी नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने जोर दिया कि मोदी सरकार की सोच में देश का हित प्राथमिकता में रहता है। अपने संबोधन के दौरान, रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अरविंद पवेलियन में विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे राजस्थान के निवासियों के सरल और सादा जीवन से बेहद प्रभावित हैं। सांसद लुंबाराम चौधरी ने रेल राज्य मंत्री का आभार प्रकट करते हुए रेलवे से जुड़ी क्षेत्रीय समस्याओं सहित रेलवे सुविधाओं के जालोर व सिरोही जिले में विस्तार और ट्रेनों की सुविधाओं को बढ़ाने आदि की मांग करते हुए जन भावनाओं की जानकारी दी। सांसद ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे समस्त प्रतिभावान खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों, जालौर सिरोही के भाजपा संगठन के पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित आम जनता का आभार प्रकट किया। इस पूर्व सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलवाई गई। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद खेल लोकसभा संयोजक गणपतसिंह राठौड़ ने प्रतियोगिता का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जीवाराम चौधरी, समाराम गरासिया, जालौर जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित सहित सभी अतिथियों का आयोजन कमेटी की ओर से तलवार साफा स्मृति चिन्ह से स्वागत सत्कार किया गया। इससे पूर्व रेल राज्य मंत्री रवनीतसिंह बिट्टू को बड़ी पुष्प माला पहनाकर और आयोजन समिति की ओर से शानदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी लोक कलाकारों द्वारा वालर नृत्य की प्रस्तुति दी गई वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा भी नृत्य प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया उसके पश्चात खिलाड़ियों व सहयोगी स्टाफ का परिचय लेकर परेड की सलामी ली गई। खेल महोत्सव की शुरुआत में सिरोही व भीनमाल की टीमों के मध्य रस्साकशी का मैच खेला गया। सांसद खेल महोत्सव में जिला महामंत्री नरपतसिंह राणावत, रामलाल रनोरा, दानाराम चौधरी, हंसमुख मेघवाल, दिलीपसिंह मंडानी, रोहित खत्री, ताराराम माली, छगन घांची, प्रकाश रावल, बिशनसिंह देवड़ा, लोकेश खंडेलवाल, नरपतदान चारण, महिपाल चारण, नेमसिंह पुरोहित, दीपेन्द्रसिंह, चिराग रावल, बाबूसिंह,हेमलता पुरोहित, गोपाल माली, हार्दिक देवासी, अजीतसिंह, निम्बाराम देवासी, अजय भट्ट, गीता पुरोहित, राजेन्द्र सिंह, ललित प्रजापत, कैलाश मेघवाल, प्रकाश पटेल, रामलाल परिहार, पूजा सिंह, प्रीति चौहान, जीतू गर्ग, शैतानसिंह, प्रताप परमार, विक्रम माली, अमृत सुथार, हिम्मत छिपा, माणकचंद सोनी, इंदरसिंह सहित जिला पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी और खेल प्रशिक्षक सहित बड़ी तादाद में आम जन मौजूद थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *