कुशीनगर में एन.के. गेस्ट हाउस पर छापेमारी:दो दर्जन युवक-युवतियां पकड़ी गईं, पुलिस पूछताछ में जुटी

कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र में स्थित एन.के. गेस्ट हाउस पर शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन ने छापा मारा। इस दौरान गेस्ट हाउस से करीब दो दर्जन युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और उनके नाम-पते दर्ज किए जा रहे हैं। यह कार्रवाई कसया थाना क्षेत्र के भैंसहा हिरन्नापुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित गेस्ट हाउस में हुई। छापेमारी लगभग दो घंटे तक चली, जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। पकड़े गए सभी युवक-युवतियों को कसया थाने ले जाया गया है। प्रशासन ने एक बार फिर इस गेस्ट हाउस को सील कर दिया है। उप जिलाधिकारी कसया, संत राज सिंह बघेल ने कहा कि कुशीनगर भगवान बुद्ध की पवित्र धरती है और यहां से अनैतिक गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। कसया थाना प्रभारी अभिनव मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के नाम-पते नोट किए जा रहे हैं और उनसे पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल होने के कारण होटल और गेस्ट हाउस का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। हालांकि, बीते कुछ वर्षों से कई गेस्ट हाउस में देह व्यापार जैसी अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। पूर्व में भी ऐसी कार्रवाईयां हुई हैं, लेकिन ठोस कदम न उठाए जाने के कारण ये गतिविधियां फिर से शुरू हो जाती हैं, जिससे भगवान बुद्ध की इस पवित्र भूमि की पहचान पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *