पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेंगे। सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार की तरह, राजवीर जवंदा के परिजनों ने भी तय किया है कि उनकी फिल्म यमला रिलीज की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ा पोस्ट डालकर संकेत दिए गए हैं। फिल्म की शूटिंग साल 2019 में हुई थी उन्होंने डायरेक्टर को मैसेज भी भेजा है। परिवार की ओर से इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है। जिसमें लिखा- एक फनकार इस दुनिया को अलविदा कह जाता है, लेकिन उसकी कला हमेशा जीवित रहती है। सिद्दू मूसेवाला के परिवार की तरह जवंदा की फैमिली ने ये फैसला लिया है। बता दें कि 27 सितंबर को राजवीर जवंदा बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। रास्ते में पिंजौर के पास 2 सांडों की लड़ाई से बचने की कोशिश में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वह 11 दिन मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती रहे। 12वें दिन उन्होंने 35 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था। सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट… पोस्ट में लिखा- कला हमेशा जीवित रहती है
राजवीर जवंदा के परिवार की तरफ रविवार (2 नवंबर) को शाम 6 बजे उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा गया है कि एक फनकार इस दुनिया को अलविदा कह जाता है, लेकिन उसकी कला हमेशा जीवित रहती है। हम उस यमले को उसकी कला के माध्यम से हमेशा जीवित रखेंगे। जल्दी ही ये यमला आपके सिनेमा घरों में मिलेगा। 2019 में शुरू हुई थी फिल्म की शूटिंग
जानकारी के अनुसार, यमला फिल्म की शूटिंग साल 2019 में शुरू हुई थी। इसके डायरेक्टर राकेश मेहता थे, जबकि फिल्म में राजवीर जवंदा, सानवी धीमान, गुरप्रीत घुग्गी, हरबी सांघा, रघवीर बोली और नवनीत कौर ढिल्लों ने एक्टिंग की है। वहीं, बैली सिंह काकर फिल्म के निर्माता थे। इसकी शूटिंग अमृतसर समेत कई जगहों पर हुई, लेकिन फिल्म की रिलीज तारीख घोषित नहीं की गई थी। जानिए, राजवीर जवंदा की जान क्यों नहीं बच सकी… ————– राजवीर जवंदा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा डेथ केस, हाईकोर्ट का 3 राज्यों सहित केंद्र सरकार को नोटिस; हादसे के बाद तुरंत नहीं मिला इलाज पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की सड़क हादसे में हुई मौत को लेकर दायर जनहित याचिका पर बीते सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने केंद्र सरकार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और नेशनल मेडिकल कमीशन को नोटिस जारी किया है। हादसे से लेकर उपचार देने तक पूरे मामले में जवाब तलब किया है। पूरी खबर पढ़ें…


