पंजाबी सिंगर अमर नूरी को धमकी:पुलिस ने सिक्योरिटी दी, 3 आरोपी हिरासत में; खुद को इंस्पेक्टर बता धमकाया था

पंजाबी सिंगर अमर नूरी को धमकी:पुलिस ने सिक्योरिटी दी, 3 आरोपी हिरासत में; खुद को इंस्पेक्टर बता धमकाया था

पंजाबी गायिका और अदाकारा अमर नूरी को एक धमकी भरी कॉल मिली। थ्रेट कॉल करने वाले ने खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताते हुए अमर नूरी को धमकाया। आरोपी ने कहा कि उनका बेटा, जो संगीत और गाने का काम करता है, वह गाना बंद कर दे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। मामले में डीएसपी मोहित सिंगला ने बताया कि अब तक तीन लोगों को राउंडअप कर लिया गया है। इन सभी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी देने के पीछे असली आरोपी कौन हैं। इसी के साथ सिंगर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। यह धमकी अमर नूर के बेटे को संगीत और गाने का काम बंद न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी के साथ दी गई है। थ्रेट कॉल में क्या कहा… DSP बोले- जल्द आरोपी पकड़ेंगे ​​​​​इस संबंध में डीएसपी मोहित सिंगला ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस कॉल से जुड़े सभी तथ्यों और तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच कर रही है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अमर नूरी को सुरक्षा भी दी है। उनके घर और आसपास पुलिस की निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके। मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर की पत्नी अमर नूरी की शादी मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर से 30 जनवरी 1993 को हुई थी। सरदूल सिकंदर का वर्ष 2021 में निधन हो गया। उनके दो बेटे हैं- सरंग सिकंदर, अलाप सिकंदर दोनों बेटे भी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *