राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनीतिक प्रतिनिधित्व) आयोग डीडवाना में 26 दिसंबर को जनसुनवाई आयोजित करेगा। यह कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। इसमें पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग के राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर चर्चा की जाएगी। जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने बताया कि आयोग राज्य के ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक पिछड़ेपन की प्रकृति, उसके प्रभाव तथा अनुभवजन्य स्थिति का अध्ययन कर रहा है। इसी अध्ययन के तहत जिले में यह जनसुनवाई आयोजित की जा रही है, ताकि स्थानीय स्तर से तथ्यात्मक जानकारी एवं सुझाव प्राप्त किए जा सकें। डॉ. खड़गावत के अनुसार, आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मदनलाल भाटी और सदस्य गोपाल कृष्ण शर्मा 26 दिसंबर को जिले में उपस्थित रहेंगे। वे जनसुनवाई के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक पहलुओं पर जनप्रतिनिधियों, विशेषज्ञों, समाज के प्रबुद्धजनों एवं संबंधित हितधारकों से सीधा संवाद करेंगे।
इस संवाद प्रक्रिया से ओबीसी समुदाय की वास्तविक स्थिति, चुनौतियों एवं प्रतिनिधित्व से जुड़े मुद्दों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने में सहायता मिलेगी। इससे आयोग अपनी अनुशंसाएं अधिक सटीक एवं प्रभावी रूप से राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर सकेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह को नोडल अधिकारी और पंचायत समिति डीडवाना के विकास अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं तथा संबंधित आमजन एवं नागरिकों की सहभागिता अपेक्षित है।


