भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के जोनल ऑफिस (नॉर्थ) और राजस्थान विश्वविद्यालय का संगीत विभाग आगामी 9 दिसंबर को एक विशेष सरोद वादन समारोह आयोजित करेगा। कार्यक्रम में कोलकाता के प्रख्यात सरोद वादक पं. प्रोसेनजीत सेनगुप्ता अपनी प्रस्तुति देंगे, जबकि तबला संगत चर्चित संगीत रचना कहरवा फ्यूजन के प्रणेता ‘डॉ. विजय सिद्ध द्वारा की जाएगी। होराइजन सीरीज के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के सभागार में होगा। पं. सेनगुप्ता भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया में अपनी गहरी रागदारी, कोमल मींड और विशिष्ट सरोद शैली के लिए जाने जाते हैं। दूसरी ओर, डॉ. विजय सिद्ध की तबला संगत संगीत जगत में एक अलग पहचान रखती है। आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य शास्त्रीय संगीत की विरासत को विश्वविद्यालय स्तर पर बढ़ावा देना और विद्यार्थियों व कला-प्रेमियों को उच्च कोटि के कलाकारों से रूबरू कराना है। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा I


