होमगार्ड जवान व उसकी पत्नी पर BSF जवान पर हमला:पत्नी से छेड़छाड़ और जातिसूचक गालियां देने का आरोप, नाली बनाने को लेकर हुआ था विवाद

होमगार्ड जवान व उसकी पत्नी पर BSF जवान पर हमला:पत्नी से छेड़छाड़ और जातिसूचक गालियां देने का आरोप, नाली बनाने को लेकर हुआ था विवाद

बुलंदशहर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के बालाजी एन्क्लेव, मोहनकुटी में एक होमगार्ड जवान और उसकी पत्नी पर बीएसएफ में तैनात जवान के घर में घुसकर हमला करने, उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगा है। पीड़ित जवान ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। डंडे और फावड़ा लेकर घर में घुसे आरोपी शिकायतकर्ता हरिओम सिंह, जो बीएसएफ में कार्यरत हैं, ने बताया कि घटना के समय वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर पर थे। तभी होमगार्ड जवान बलवीर और उसकी पत्नी डंडे व फावड़ा लेकर उनके घर में जबरन घुस आए और परिवार को अपशब्द कहने लगे। पत्नी से छेड़छाड़ और हमला करने का आरोप हरिओम का आरोप है कि बलवीर ने उनकी पत्नी से गलत नीयत से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसने फावड़े से हरिओम पर जानलेवा हमला किया, जिसे उन्होंने हाथ से रोककर अपनी जान बचाई। इस दौरान जातिसूचक गालियों का भी प्रयोग किया गया। लगातार कर रहा था परेशान शिकायत के अनुसार, बलवीर पिछले करीब एक महीने से हरिओम की गैरमौजूदगी में उनके परिवार को परेशान कर रहा था। पानी रोकने, फर्जी मुकदमे में फंसाने और पुलिस विभाग की धौंस दिखाकर धमकाने की भी बात कही गई है। पत्नी ने पूरा घटनाक्रम किया रिकॉर्ड हरिओम सिंह की पत्नी ने घटना के दौरान पूरा वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जिसे उन्होंने पेनड्राइव के साथ पुलिस को सौंप दिया है। पीड़ित ने थाना कोतवाली नगर में बलवीर और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *