एस.एस. राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 से एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का पहला लुक जारी कर दिया गया है। साथ ही मेकर्स ने उनके किरदार के नाम की भी घोषणा की है। पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया है। इस पोस्टर में पृथ्वीराज एक रोबोट जैसी दिखने वाली व्हीलचेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने काले रंग का सूट पहन रखा है और कैमरे की ओर देख रहे हैं। उनकी झलक से ऐसा प्रतीत होता है कि उनका किरदार पैरालाइज्ड है। पोस्ट के कैप्शन में उनके किरदार का नाम ‘कुम्भा’ भी उजागर किया गया है। एसएसएमबी 29 राजामौली और महेश बाबू का मच अवेटेड प्रोजेक्ट है। 15 नवंबर को हैदराबाद में फिल्म में लॉन्च इवेंट रखा जाएगा। बता दें, राजामौली ने आज सुबह-सुबह एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि आज फिल्म से पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक कभी भी आ सकता है। अपने एक्स पोस्ट में राजामौली ने लिखा था, तीनों के साथ सेट पर क्लाइमेक्स की शूटिंग के बीच, #GlobeTrotter इवेंट को लेकर और भी तैयारियां चल रही हैं, क्योंकि हम अब तक जो कुछ भी कर चुके हैं, उससे कहीं बढ़कर कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं… 15 नवंबर को आप सभी के इसे देखने का बेसब्री से इंतजार है, इससे पहले, हम आपके हफ्ते को खास बनाने जा रहे हैं, आज सबसे पहले पृथ्वी का लुक सामने आ रहा है…’


