सागर| जुलाई में निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं छिरारी स्कूल की प्राचार्य को चार महीने बाद दिसंबर में निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण की रिपोर्ट में बताया कि 18 जुलाई को सुबह 10.40 बजे स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया था। प्रभारी प्राचार्य एवं शिक्षक नहीं मिले। इस कारण अनीता कोरी प्रभारी प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा। 22 जुलाई को जवाब आया, जो संतोषप्रद नहीं था। इस कारण अनुपस्थित शिक्षकों का अनुपस्थिति दिनांक का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। संस्था का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 एवं 28 प्रतिशत था। मौजूदा सत्र में भी पढ़ाई ठीक नहीं चल रही। प्राचार्य कोरी शासन से जारी नियम/ निर्देशों की अवहेलना कर रही हैं।


