संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा, मेरठ की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह राजू ने समाजसेवी चतर सिंह जाटव को समिति का संरक्षक नियुक्त किए जाने की घोषणा की। इससे पूर्व भी आयोजन समिति द्वारा उन्हें विभिन्न पदों पर दायित्व सौंपा जा चुका है, जिनका उन्होंने पूरी निष्ठा से निर्वहन किया। समिति की बैठक में बताया गया कि आगामी 1 फरवरी 2026 को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में भव्य आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान नगर भ्रमण और शोभा यात्रा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। समिति ने कहा कि चतर सिंह जाटव ने हमेशा समाज की रक्षा, सुरक्षा और उत्थान के लिए कार्य किया है तथा सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई है। संरक्षक नियुक्त होने पर चतर सिंह जाटव ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शोभा यात्रा हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य रूप से, पूरे उत्साह और उल्लास के साथ निकाली जाएगी। उन्होंने गुरु रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।


