डलमऊ में माघी पूर्णिमा की तैयारी शुरू:रायबरेली में गंगा घाटों पर सफाई अभियान, प्रशासन भी सक्रिय

डलमऊ में माघी पूर्णिमा की तैयारी शुरू:रायबरेली में गंगा घाटों पर सफाई अभियान, प्रशासन भी सक्रिय

रायबरेली: माघी पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ गंगा घाट पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्थानीय प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों ने मिलकर घाटों की साफ-सफाई का अभियान तेज कर दिया है, ताकि मेले को सकुशल संपन्न कराया जा सके। तीर्थ पुरोहित संदीप मिश्रा की अगुवाई में डलमऊ के विभिन्न घाटों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। माघ माह की पूर्णिमा के लिए घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रायबरेली सहित आसपास के जनपदों और क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु डलमऊ गंगा तट पर पहुंचते हैं। वे ‘हर-हर गंगे’ के जयकारे के साथ आस्था की डुबकी लगाते हैं और घाटों पर स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगते हैं। इस संबंध में डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि मेले को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। नगर पंचायत द्वारा गंगा स्नान करने वाले दर्शनार्थियों के लिए घाट के किनारे हर प्रकार की समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर गंगा जल के अंदर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्ट्रीमर और नाव की भी व्यवस्था की गई है। गोताखोर भी 24 घंटे तैनात रहेंगे ताकि कोई अनहोनी होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *