आयोजन समितियों का गठन उदयपुर| जिला कबड्डी संघ उदयपुर के तत्वावधान में 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 72वीं राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आयोजन समिति, स्वागत समिति एवं परामर्श मंडल का गठन किया गया है। जिला कबड्डी संघ के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि जिला संघ की बैठक आयोजन समिति के चेयरमैन प्रमोद सामर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न समितियों का गठन किया गया। आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक भंवर सिंह पंवार को बनाया गया है। वहीं संरक्षक के रूप में अतुल चंडालिया, रोशनलाल डांगी और हरीश राजानी को जिम्मेदारी सौंपी गई। आयोजन समिति द्वारा गठित परामर्श मंडल में देवनारायण धाभाई, विनोद साहू, दिनेश श्रीमाली, चंद्रेश सोनी, डीपी मीणा, प्रकाश अग्रवाल और भगवान वैष्णव को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रबंधन समिति में देवेंद्र सिंह झाला, मदन गाडरी सहित अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खनुजा, आयोजन सचिव जालम चंद जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


