Barmer Refinery राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा में बन रही HRRL (HPCL Rajasthan Refinery Limited) का निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है। सूत्रों के मुताबिक जनवरी में रिफाइनरी के उद्घाटन की तैयारी तेज हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर सकते हैं। यह रिफाइनरी राजस्थान ही नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी और आधुनिक पेट्रोलियम रिफाइनरियों में से एक होगी। इससे रोजगार, निवेश और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।


