राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर खरगोन में हिंदू महासम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रीराम धर्मशाला में अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन किया गया। इस दौरान खरगोन नगर की 20 बस्तियों में ये कलश सौंपे गए। संघ के जनसंपर्क अभियान के बाद अब प्रत्येक नगर, खंड और मंडल स्तर पर हिंदू महासम्मेलन के आमंत्रण के लिए अक्षत कलश भेजे जाएंगे। इसका उद्देश्य हिंदू समाज की एकता, संगठन और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करना है। पदाधिकारियों ने बताया कि इन आयोजनों में ‘पंच परिवर्तन’ और हिंदू समाज की एकता को केंद्र में रखा गया है। संत समाज ने प्रत्येक नगर, खंड और मंडल स्तर पर हिंदू समाज से सम्मेलन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया और व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। संगठनात्मक गतिविधियों और सामाजिक समन्वय के केंद्र के रूप में हर नगर और खंड स्तर पर एक कार्यालय की स्थापना भी की जाएगी। आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि संघ के शताब्दी वर्ष के संकल्प के साथ हिंदू समाज को संगठित, जागरूक और सक्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।


