प्रयागराज में आगामी माघ मेला 2026 की तैयारियों के बीच एक विवाद सामने आया है। मेला क्षेत्र में पांटून पुल नंबर दो के निर्माण का कार्य रुक गया है। आरोप है कि माघ मेला प्राधिकरण के एक कर्मचारी ने जेसीबी ऑपरेटर के साथ मारपीट की, जिससे नाराज होकर ऑपरेटर ने काम बंद कर दिया। यह घटना माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-दो स्थित त्रिवेणी रोड की है। जानकारी के अनुसार, पांटून पुल नंबर दो के निर्माण कार्य के दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। जेसीबी ऑपरेटर का आरोप है कि प्राधिकरण के कर्मचारी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई की। मारपीट से आक्रोशित जेसीबी ऑपरेटर ने विरोध स्वरूप पांटून पुल नंबर दो के सामने सड़क पर गड्ढा कर दिया और अपनी जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर मौके पर ही खड़े कर दिए। इससे पांटून पुल से जुड़ा निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो गया। घटना के बाद माघ मेला की तैयारियों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर मेला प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। स्थानीय कर्मचारियों और मजदूरों के बीच इस घटना को लेकर चर्चा बनी रही। जेसीबी ऑपरेटर ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मेला प्राधिकरण की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर जांच की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि माघ मेला 2026 की तैयारियों को लेकर प्रशासन पहले से सतर्क है, ऐसे में इस तरह की घटनाएं व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।


