दैनिक भास्कर संवाददाता गाजीपुर जिले के गाजीपुर ब्लॉक की बीकापुर पंचायत के प्रधान जनार्दन यादव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं जनार्दन सिंह यादव, ग्राम प्रधान, बीकापुर। जो जनता से वादे किए थे, उनमें से लगभग 90% हमने सकुशल ढंग से धरती पर लाने का काम किया। जैसे, सर्वप्रथम शिक्षा के क्षेत्र में, हमने अपनी ग्राम पंचायत के कंपोजिट विद्यालय को सभी बिंदुओं पर, जैसे टाइलीकरण, पानी (आरओ वाटर), और वहाँ की सुंदरता (इंटरलाकिंग) जैसे सभी कार्य करवाए। और बच्चों को हर तरह से, विशेषकर गरीब बच्चों को, संतुष्ट करके 19 बिंदुओं को पूरा किया। इसके बाद, हमने अपनी ग्राम पंचायत में विधायक निधि से एक महत्वपूर्ण और सुंदर गेट भी बनवाया, और अपने पंचायत भवन का भी सौंदर्यीकरण करके उसे पहले से कहीं बेहतर बनाया।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं


