दैनिक भास्कर संवाददाता बागपत जिले के बागपत ब्लॉक की निवाड़ा पंचायत के प्रधान चौधरी हसरत से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मेरा नाम चौधरी हसरत है। मैं ग्राम प्रधान निवाड़ा 2021 से इस पद पर आसीन हूँ। मैंने ग्राम पंचायत निवाड़ा में आरआरसी सेंटर, पंचायत घर, स्ट्रीट लाइट, नाली और खड़ंजे, आरआरसीसी और इंटरलॉक का निर्माण करवाया। यदि मुझे 2026 में दोबारा अवसर मिला, तो मैं गाँव में लड़कियों के लिए इंटर कॉलेज का निर्माण करवाऊंगा, गाँव में पानी की समस्या का समाधान करूँगा, विशेषकर कब्रिस्तान में जलभराव की समस्या का, और गाँव में प्रवेश द्वार (गेट) तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा काली सड़क के निर्माण के लिए भी मैं पूरा प्रयास करूँगा। मेरी ग्राम पंचायत निवाड़ा से संबंधित खबरें देखने के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं


