मंगलवार को 11 फीडरों पर 5 घंटे बिजली कटौती:नहर चौराहा पर जेडीए द्वारा डवलपमेंट वर्क, शोभावतों की ढाणी व आसपास के इलाके रहेंगे प्रभावित

मंगलवार को 11 फीडरों पर 5 घंटे बिजली कटौती:नहर चौराहा पर जेडीए द्वारा डवलपमेंट वर्क, शोभावतों की ढाणी व आसपास के इलाके रहेंगे प्रभावित

जोधपुर डिस्कॉम ने पाल रोड नहर चौराहा क्षेत्र में जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के कार्य के तहत बिछाई गई नई 1+1 केबल को चार्ज करने के लिए 23 दिसंबर को बिजली आपूर्ति बंद रखने का शेड्यूल जारी किया है। सहायक अभियंता (एच.टी.एम.प्रथम) के अनुसार गायत्री नगर ग्रिड सब-स्टेशन से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुल 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इन 11 फीडरों पर होगा असर इस शटडाउन से गायत्री नगर GSS से निकलने वाले कुल 11 फीडर प्रभावित होंगे। इधर, सेनापति भवन, हाईकोर्ट कॉलोनी समेत कई सरकारी क्षेत्रों में 2 घंटे बिजली बंद जोधपुर डिस्कॉम के एईएन (एचटीएम-प्रथम) ने बिजली लाइनों के रखरखाव के लिए 23 दिसंबर को बिजली बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके तहत हाईकोर्ट कॉलोनी सब-स्टेशन से संबंधित क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल 2 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके परिणाम स्वरूप सेनापति भवन, हाईकोर्ट कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी, पी.डब्लू. डी. ऑफिस के आस-पास का क्षेत्र, घनश्याम डेयरी, इंजिनियरिंग कॉलेज और छात्रावास, रामापीर कॉलोनी, कलेक्टर व कमीश्नर का बंगला एवं इसके आस-पास का क्षेत्र 33/11 केवी हाईकोर्ट कॉलोनी सब-स्टेशन से संबंधित सम्पूर्ण क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *