बठिंडा में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक्टिवा सवार पुलिसकर्मी की मौत हो गई। यह घटना मुल्तानिया रोड स्थित भगवती कॉलोनी के गेट नंबर 2 के पास हुई। पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। हादसे की सूचना सहारा मुख्यालय को मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम, जिसमें संदीप गोयल शामिल थे, घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने एक्टिवा सवार पुलिसकर्मी को तुरंत अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बेअंत सिंह (37) के रूप में हुई है, जो बीड रोड गली नंबर 10 का निवासी था। मामले की जांच कर रही पुलिस थाना कैनाल प्रभारी हरजोत सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने के बाद धारा 194 बी एन एन एस तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है। मृतक पुलिसकर्मी बेअंत सिंह, बीजेपी पंजाब के प्रदेश कार्यकारी सदस्य सुखपाल सिंह सरा के गनमैन के रूप में कार्यरत थे।


