अमित शाह के सामने पुलिस पासिंग परेड लीड करेगी निशु:विधवा मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, टॉपर बनी; गृहमंत्री पंचकूला में 4 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

अमित शाह के सामने पुलिस पासिंग परेड लीड करेगी निशु:विधवा मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, टॉपर बनी; गृहमंत्री पंचकूला में 4 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (24 दिसंबर) हरियाणा आ रहे हैं। वह पंचकूला में 5061 पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड समेत 4 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। खास बात ये है कि परेड का नेतृत्व करने का मौका हांसी के मंजीत चहल और जींद की निशु को मिलेगा। निशु की कहानी भी रोचक है। 7 साल पहले पिता नरेश कुमार की मौत हो गई। मां बीना देवी ने खेतों में मजदूरी करके और सिलाई करके बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाया। निशु कहती हैं- पासिंग आउट परेड में कमांडर बनकर अगवानी करना उनके लिए बड़ा भावुक पल होगा। क्योंकि मां दर्शक दीर्घा से मुझे देख रही होंगी। मां ने कड़ा संघर्ष किया, जिसकी बदौलत यहां तक पहुंची है। नौकरी के दौरान पूरी ईमानदारी से काम करूंगी। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मधुबन में 39 सप्ताह की ट्रेनिंग के दौरान निशु 15 इंडोर-आउटडोर एक्टिविटी में ओवरऑल टॉपर बनीं। इस वजह से परेड कमांडर बनी हैं। वहीं मंजीत चहल ने भौंडसी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ली। मंजीत ने ट्रेनिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है। अब पढ़िए निशु के संघर्ष की कहानी…. 4 पॉइंट में समझिए कौन हैं मुख्य परेड कमांडर मंजीत ​​​​​​​​​​​​​पढ़ा-लिखा बैच, 4300 जवान ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट
मधुबन की हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डीजी एएस चावला ने बताया कि यह बैच अपनी एजुकेशनल बैकग्राउंड और बौद्धिक क्षमता के कारण खास है। कुल 5061 जवानों में 969 पोस्ट ग्रेजुएट हैं जबकि 3324 ग्रेजुएट हैं। 768 जवान 12वीं या डिप्लोमा योग्यता वाले हैं। बड़ी संख्या में जवान हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में दक्ष हैं। ऐसे में मास लेवल पर कम्युनिकेट करना, साइबर अपराध, तकनीक-आधारित पुलिसिंग में फायदा मिलेगा। भर्ती हुए जवानों में 32 जवान दूसरे राज्यों से भी हैं। ये पुलिस का 93वां बैच, 870 महिला पुलिसकर्मी
हरियाणा पुलिस में इन जवानों की भर्ती साल 2024 में हुई। जिनकी ट्रेनिंग 16 दिसंबर 2024 से पुलिस के मधुबन, सुनारियां और भौंडसी ट्रेनिंग सेंटर में हुई। ये हरियाणा पुलिस का 93वां भर्ती बैच होगा, जिसकी आज पासिंग परेड है। इसमें 870 महिला पुलिसकर्मी और 4191 पुरुष पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान जींद की निशु और हांसी के मंजीत चहल परेड कमांडर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *