सोनीपत में महिला के मर्डर में इनामी बदमाश काबू:पुलिस एक साल से तलाश में थी; कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड लिया

सोनीपत में महिला के मर्डर में इनामी बदमाश काबू:पुलिस एक साल से तलाश में थी; कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड लिया

सोनीपत में महिला की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने ₹5,000 के इनामी और वांछित आरोपी रुबाश उर्फ आदित्य उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त ममता सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में थाना कुंडली पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी मुजफ्फरपुर, बिहार का रहने वाला है। यह घटना 3 नवंबर 2024 की रात की है। शिवपुरी कॉलोनी, कुंडली निवासी सोनू ने थाना कुंडली में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि रात करीब 10:15 बजे उसकी परचून की दुकान के पास एक महिला घायल अवस्था में गिरी मिली। महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे चाकू मारा है। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गई। सोनू ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद थाना कुंडली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में पहले ही एक आरोपी अमोद निवासी मुजफ्फरपुर (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में दूसरे मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। सोनीपत पुलिस आयुक्त ने 3 दिसंबर 2024 को आरोपी रुबाश उर्फ आदित्य उर्फ सन्नी पर ₹5,000 का इनाम घोषित किया था। लगातार तलाश के बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। थाना कुंडली पुलिस आरोपी रुबाश से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस का उद्देश्य हत्या की वारदात में उसकी भूमिका और अन्य संभावित सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाना है। पुलिस ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *