पीलीभीत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता:तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटीं

पीलीभीत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता:तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटीं

पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। मजदूरी के लिए घर से निकला युवक काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। मामला जहानाबाद कोतवाली अंतर्गत ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम हरचुहिया का है। गांव निवासी मोहम्मद साजिद ने बताया कि उनका भाई मोहम्मद राशिद (25), पुत्र मोहम्मद इलियास, 18 दिसंबर को मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। राशिद को ग्राम जंगरौली और पोटा क्षेत्र में काम पर जाना था, लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने राशिद से संपर्क करने की कई बार कोशिश की। लेकिन उसका मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है। रिश्तेदारों और संभावित कार्यस्थलों पर भी उसकी तलाश की गई। मगर कोई सुराग नहीं लग सका। युवक के अचानक लापता हो जाने से परिवार गहरे सदमे में है। सूचना मिलने पर जहानाबाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ललौरीखेड़ा चौकी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि युवक की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि लापता युवक के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकलवाई जा रही है और उसकी अंतिम लोकेशन की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों और संभावित मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *